तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 957 नए मामले, 12 और लोगों की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,16,132 तक पहुंच गई है तथा 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 12,092 हो गई है।
चेन्नई। तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 957 नए मामले सामने आए तथा बीमारी से 12 और लोगों ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 8,16,132 तक पहुंच गई है तथा 12 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 12,092 हो गई है।
बुलेटिन में कहा गया कि 1,065 और लोगों ने राज्य में बीमारी को मात दी जिससे अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 7,95,293 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या फिलहाल 8,747 है।Tamil Nadu reported 957 new #COVID19 cases, 1,065 discharges, and 12 deaths in the last 24 hours: State Health Department, Govt of Tamil Nadu
— ANI (@ANI) December 29, 2020
Total cases: 8,16,132
Total discharges: 7,95,293
Death toll: 12,092
Active cases: 8,747 pic.twitter.com/IaPhYzodEA
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।
