कोलकाता के पास एक इमारत में लगी आग, दमकल की 11 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

A fire broke out in a building near Kolkata

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई। इस इमारत में कई गोदाम बने है। अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर के बिल्कंदा इलाके की है।

बारासात (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक इमारत में बुधवार देर रात आग लग गई। इस इमारत में कई गोदाम बने है। अधिकारियों ने बताया कि घटना कोलकाता से 15 किलोमीटर दूर न्यू बैरकपुर के बिल्कंदा इलाके की है। उन्होंने बताया कि इमारत में एक बनियान निर्माण इकाई भी है और हादसे के समय दो लोगों के वहां होने की आशंका है।

इसे भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान

आग बुधवार देर रात करीब दो बजे लगी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दमकल की कम से कम 11 गाड़ियों आग बुझाने के काम में जुटी है। अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस ने मौके पर पहुंच स्थिति का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही इस पर काबू पा लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘ हमें किसी के अंदर फंसे होने के संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। अंदर कुछ ज्वलनशील पदार्थ थे, जिस कारण आग जल्दी फैल गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़