हरदोई के चाइल्ड हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, 20 से अधिक बच्चों को निकाला गया

children
प्रतिरूप फोटो
ANI
अभिनय आकाश । Jul 16 2025 7:12PM

घटना के समय कम से कम दो दर्जन बच्चे अस्पताल में भर्ती थे, और भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर भी उतनी ही संख्या में परिचारक मौजूद थे। जहाँ कई बच्चे निचली मंजिलों से बाहर निकलने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी मंजिल पर फंसे बच्चों को धोतियों से बनी अस्थायी रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से बचाया गया।

उत्तर प्रदेश के हरदोई ज़िले के कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय में मंगलवार शाम भीषण आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। 20 से ज़्यादा बच्चों और अन्य लोगों को अस्थायी रस्सियों की मदद से बचाया गया। आग शाम करीब 4 बजे अस्पताल के बेसमेंट में लगी, जो कथित तौर पर वहाँ रखे बिजली के उपकरणों और बैटरियों में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जैसे ही धुआँ तेज़ी से ऊपरी मंज़िल तक फैला, अस्पताल गैस चैंबर में बदल गया, जिससे लोगों को निकालने के लिए ज़ोरदार प्रयास शुरू हो गए।

इसे भी पढ़ें: Digvijay Singh On Kanwar Yatra: दिग्विजय सिंह ने कांवड़ और नमाज में फर्क करने का लगाया आरोप, शेयर की विवादित तस्वीर, बीजेपी ने कह दिया 'मौलाना'

घटना के समय कम से कम दो दर्जन बच्चे अस्पताल में भर्ती थे, और भूतल, पहली और दूसरी मंजिल पर भी उतनी ही संख्या में परिचारक मौजूद थे। जहाँ कई बच्चे निचली मंजिलों से बाहर निकलने में कामयाब रहे, वहीं दूसरी मंजिल पर फंसे बच्चों को धोतियों से बनी अस्थायी रस्सियों और सीढ़ियों की मदद से बचाया गया। गंभीर रूप से बीमार कई बच्चों को एम्बुलेंस के ज़रिए निर्मल नर्सिंग होम और आसपास के अन्य अस्पतालों में ले जाया गया। अग्निशमन विभाग की टीमों ने, जो दमकल गाड़ियों के साथ घटनास्थल पर पहुँचीं, आग पर अंततः काबू पा लिया। अग्निशमन अधिकारी महेश प्रताप सिंह के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने पुष्टि की कि सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर मंत्रियों ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

प्रत्यक्षदर्शियों और मरीजों के रिश्तेदारों ने अफरा-तफरी और धुएँ से भरे गलियारों का दृश्य बताया, जहाँ परिवार और कर्मचारी बचाव के लिए बेताब थे। अस्पताल की एक कर्मचारी, अपर्णा गुप्ता ने बताया कि उस समय लगभग 17-18 बच्चे अंदर थे। उनमें से कुछ ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे और उन्हें तुरंत वहाँ से हटाना पड़ा। उन्होंने आगे कहा कि बिजली की रुकावटों के कारण अग्नि सुरक्षा के उपाय अपर्याप्त थे, और धुएँ के कारण अग्निशमन उपकरणों का प्रभावी ढंग से उपयोग करना मुश्किल हो रहा था।

All the updates here:

अन्य न्यूज़