देश में मंकीपॉक्स ने दी दस्तक, केरल में सामने आया पहला मरीज, UAE से लौटे व्यक्ति में संक्रमण की हुई पुष्टि

Veena George
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है। वह यूएई का एक यात्री है और वो 12 जुलाई को यहां पहुंचा था। इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक टीम का गठन किया है, जो केरल सरकार की मदद करेगी।

तिरुवनंतपुरम। केरल में मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है। जिसके बाद हड़कंप मच गया और फिर केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए। इसी बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का बयान सामने आया। जिसमें उन्होंने बताया कि प्रदेश में मंकीपॉक्स का एक मामला सामने आया है। वह यूएई का एक यात्री है और वो 12 जुलाई को यहां पहुंचा था।

इसे भी पढ़ें: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 190 नए मामले, एक और मरीज की मौत 

उन्होंने बताया कि यूएई से आया यात्री त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पहुंचा और डब्ल्यूएचओ और आईसीएमआर द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि केरल के स्वास्थ्य विभाग ने मंकीपॉक्स पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। रोगी काफी स्थिर है और सभी नब्ज सामान्य हैं। पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। जिसमें उनके पिता, माता, टैक्सी ड्राइवर, ऑटो ड्राइवर और विमान में मौजूद 11 यात्री जो बगल वाली सीटों पर थे।

इसे भी पढ़ें: COVID-19 Vaccine Boosters | कोरोना की बूस्टर डोज भी मिलेगी मुफ्त, 15 जुलाई से शुरू होगा अभियान 

वीना जॉर्ज ने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं है। सभी कदम उठाए जा रहे हैं और मरीज स्थिर है। आपको बता दें कि मंकीपॉक्स की रोकथाम और इलाज के लिए एक टीम का गठन किया गया है, जो केरल सरकार की मदद करेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केरल सरकार की मदद के लिए टीम 15 जुलाई को रवाना होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़