कर्नाटक में सामने आया एक अनोखा मामला, चिकित्सकों ने मरीज के पेट से निकाले 187 सिक्के

187 coins
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कर्नाटक में चिकित्सकों ने सिजोफ्रेनिया के 58 वर्षीय एक मरीज के पेट से 187 सिक्के निकाले हैं, जिन्हें वह हाल में मानसिक रूप से अस्थिर होने की अवस्था में निगल गया था। डॉक्टर ईश्वर कलबुर्गी ने बताया कि रायचूर जिला निवासी दयम्पा पेट में दर्द होने की शिकायत के साथ बागलकोट स्थित हंगल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर आया था

कर्नाटक में चिकित्सकों ने सिजोफ्रेनिया के 58 वर्षीय एक मरीज के पेट से 187 सिक्के निकाले हैं, जिन्हें वह हाल में मानसिक रूप से अस्थिर होने की अवस्था में निगल गया था। डॉक्टर ईश्वर कलबुर्गी ने बताया कि रायचूर जिला निवासी दयम्पा पेट में दर्द होने की शिकायत के साथ बागलकोट स्थित हंगल श्री कुमारेश्वर हॉस्पिटल ऐंड रिसर्च सेंटर आया था और जांच किये जाने पर पेट में सिक्के होने की जानकारी मिली।

इसे भी पढ़ें: उत्तर 24 परगना के एक स्कूल पहुंचीं ममता बनर्जी, छात्रों को खिलौने और चॉकलेट बांटीं

उन्होंने बताया, ‘‘अगर एक सिक्का होता तो हम इंडोस्कॉपी के माध्यम से मरीज के शरीर से उसे निकाल देते, लेकिन इस मामले में कई सिक्के पेट के भीतर थे, जिसकी वजह से हमें ऑपरेशन करना पड़ा।’’ डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत अब स्थिर है और उनके करियर का यह अनोखा मामला था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़