कांग्रेस शासन में आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे, जवानों के सर काट ले जाते थे, अमित शाह ने बताया अब कैसे मिलता है जवाब

amit shah
ANI
अभिनय आकाश । Nov 1 2022 6:16PM

अमित शाह ने कहा कि सौभाग्य योजना से हिमाचल में 13 हजार घरों का विद्युतीकरण हुआ है। करीब 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज देने का काम किया। 9.5 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये उनके खाते में दिए जाते हैं।

गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। इस दौरान भट्टाकुफर में एक जनसभा के संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। भट्टाकुफर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि दस साल तक कांग्रेस की सरकार थी, पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया घुस जाते थे और जवानों के सर काट कर ले जाते थे। दिल्ली में कोई कुछ नहीं बोलता था। कई सालों तक धारा 370 को कांग्रेस पार्टी गोदी में रखकर बच्चे की तरह सहलाती रही। हमारे संविधान निर्माताओं ने भी कहा था कि यह अस्थायी है, लेकिन उन्होंने इसको हटाया नहीं। प्रधानमंत्री मोदी ने संविधान से धारा 370 और 35A का पन्ना फाड़ने का काम किया।

इसे भी पढ़ें: गुजरात में बीजेपी की हालत इतनी ख़राब हो गयी, लेनी पड़ रही ठग सुकेश की मदद, केजरीवाल बोले- मोरबी हादसे से ध्यान हटाने की कोशिश

अमित शाह ने कहा कि सौभाग्य योजना से हिमाचल में 13 हजार घरों का विद्युतीकरण हुआ है। करीब 7 लाख परिवारों को मुफ्त अनाज देने का काम किया। 9.5 लाख किसानों को प्रति साल 6 हजार रुपये उनके खाते में दिए जाते हैं। 1 लाख 40 लाख घरों में LPG का कनेक्शन देने का काम भाजपा सरकार ने किया। मैं पूछना चाहता हूं कि चार-चार पीढ़ी तक शासन किया, जवाहर लाल नेहरू से लेकर सोनिया गांधी तक, लेकिन महिलाओं को शौचालय तक नहीं दे पाये। ये कांग्रेस की कैसी गारंटी है, ऐसे गारंटी पर कौन विश्वास करेगा। आयुष्मान भारत योजना और हिमकेयर से 4 लाख परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। हमने सिर्फ वादे नहीं किए हैं, उसे पूरा भी किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़