कैलेंडर में छुपा कर वोटरों को पैसे बांट रहे हैं AAP वर्कर? दिल्ली BJP ने किया वीडियो जारी

बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग स्लम इलाकों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये के नोट बांट रहे हैं। एक दिन पहले गांधी कैंप से ऐसे वीडियो सामने आए थे।
भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने रविवार को आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल वोटों के बदले हजारों वेतनभोगी कार्यकर्ताओं को पैसे बांट रहे हैं। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे वर्मा ने आप पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पैसे बांटने का आरोप लगाया और दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में लोगों को कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये के नोट दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 8 तारीख को होगा केजरीवाल के कुशासन का अंत, नरेला में बोले अमित शाह- आप-दा' मुक्त हो जाएगी दिल्ली
बीजेपी नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग स्लम इलाकों में कैलेंडर में लपेटकर 500 रुपये के नोट बांट रहे हैं। एक दिन पहले गांधी कैंप से ऐसे वीडियो सामने आए थे। पुलिस ने उन्हें वहीं पकड़कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से एनसीआर (नॉन कॉग्निजेबल रिपोर्ट) तैयार की गई है। उनके खिलाफ मामले दर्ज किये गये हैं. हजारों लोगों को बुलाया गया है और उन्हें (आप के लिए) काम करने के लिए दैनिक वेतन के आधार पर 800 रुपये मिल रहे हैं। वे अपने घर से पैसे लेकर नहीं आये हैं। अरविंद केजरीवाल केजरीवाल को वोट के बदले पैसे बांटने के लिए उन्हें पैसे दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली के चुनाव को केजरीवाल ने बताया देश बचाने का चुनाव, कहा- जनता तय करे कहां खर्च हो टैक्स का पैसा
वर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग और पुलिस दोनों के पास एक शिकायत दर्ज की गई है, जिसमें कथित रैकेट को उजागर करने और नष्ट करने के लिए कार्रवाई का आग्रह किया गया है। भाजपा नेता ने कहा कि कार्रवाई की जानी चाहिए और पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया जाना चाहिए। हालांकि आप ने अभी तक आरोपों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है। जैसे-जैसे 5 फरवरी को दिल्ली चुनाव नजदीक आ रहे हैं, AAP लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, जबकि भाजपा सत्तारूढ़ पार्टी पर नियंत्रण हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। वोटों की गिनती 8 फरवरी को होनी है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं।
BJP National Spokesperson and MP Shri @SudhanshuTrived & Former MP Shri @p_sahibsingh are addressing a Press Conference. https://t.co/EnkdZ17UV9
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 26, 2025
अन्य न्यूज़












