Noida: अवैध हथियारों की आपूर्ति करने का आरोपी गिरफ्तार

Illegal weapon
प्रतिरूप फोटो
creative commons

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मंगलवार की रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।

नोएडा (उप्र)। नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बदमाश को मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से छह देसी तमंचे, कारतूस तथा एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मंगलवार की रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश की पहचान राहुल उर्फ नीलू के रूप में की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़