Assam Child Marriage: असम में बाल विवाह पर कार्रवाई, ओवैसी बोले- 4 हजार लड़कियों की जिम्मेदारी कौन लेगा? AIUDF ने बताया मुस्लिम विरोधी

Assam Child Marriage
prabhasakshi
अभिनय आकाश । Feb 4 2023 4:00PM

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए।

मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अब तक पूरे असम में बाल विवाह से संबंधित 4,074 मामले दर्ज़ किए गए जबकि 8,134 लोगों की पहचान आरोपी के रूप में की गई है। आज सुबह तक 2,211 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाल विवाह के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। हमें लगभग 3,500 लोगों को गिरफ्तार करना होगा। इससे पहले असम के सीएम ने कहा था कि उन्होंने पुलिस से बाल विवाह के मामलों में जीरो टॉलरेंस दिखाने को कहा है। सरमा ने कहा कि मैंने असम पुलिस से महिलाओं पर होने वाले अक्षम्य और जघन्य अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की भावना के साथ काम करने को कहा है। अब इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा कि 4 हजार लड़कियों की जिम्मेदारी कौन लेगा?

इसे भी पढ़ें: Assam में बाल विवाह पर जीरो टॉलरेंस नीति, दर्ज हुई 4000 FIR, एक दिन 1800 लोगों को किया गया गिरफ्तार

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि जिनकी शादी हो चुकी है उन लड़कियों का आप क्या करेंगे? उनकी देखभाल कौन करेगा? आपने(असम सरकार) 4,000 मामलें दर्ज़ किए। आप नए स्कूल क्यों नहीं खोल रहे हैं? असम में भाजपा की सरकार मुसलमानों के प्रति पक्षपाती है। ओवैसी ने कहा कि ऊपरी असम में भूमिहीन लोगों को जमीन दी लेकिन निचले असम में ऐसा क्यों नहीं कर रहे? 

इसे भी पढ़ें: Tripura को लेकर हिमंत बिस्वा सरमा का दावा, 2018 से अधिक सीटें जीतेगी बीजेपी, लोग फिर से शांति के लिए करेंगे मतदान

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के चीफ, मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। सांसद बदरुद्दीन अजमल ने पुलिस की इस पूरी कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए इसे मुस्लिम विरोधी बताया है। अजमल ने कहा कि  ये बिल्कुल मुस्लिम मुखालिफ है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके तहत गिरफ्तार लोगों में 90 फीसदी मुसलमान ही होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़