अफगानिस्तान के खिलाड़ी पर दिल्ली में केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

delhi police
Google common license

अफगान एमएमए के खिलाड़ी ने दिल्ली में मार्शल आर्ट खिलाड़ी पर हमला कर दिया।पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के रामनश्री नगर निवासी एम श्रीकांत शेखर ने 24 जून को दक्षिण दिल्ली के हौज खास के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुए एक मैच में हिस्सा लिया था।

नयी दिल्ली। यहां सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक मैच के बाद अफगानिस्तान मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) के एक खिलाड़ी और उसके समर्थकों द्वारा कथित रूप से हमला किए जाने के बाद 30 वर्षीय भारतीय मिश्रित मार्शल आर्ट (एमएमए) खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बेंगलुरु के रामनश्री नगर निवासी एम श्रीकांत शेखर ने 24 जून को दक्षिण दिल्ली के हौज खास के सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में हुए एक मैच में हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें: केंद्र उदयपुर की घटना को आतंकवादी घटना मान रहा, एनआईए की टीम भेजी गई

पुलिस ने बताया कि 26 जून को शहर के एक अस्पताल से सूचना मिली थी कि शेखर को 24 जून की रात में भर्ती कराया गया था और वह गंभीर रूप से घायल है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) बेनिता मैरी जैकर ने कहा कि पीड़ित एम श्रीकांत शेखर शहर के एक अस्पताल में भर्ती हैं और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। शेखर ने पुलिस को बताया कि उन पर अफगान खिलाड़ी अब्दुल अजीमऔर उनके समर्थकों ने हमला किया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह घटना मैट्रिक्स फाइट नाइट (एमएफएन) के प्रचार के समापन के बाद हुई। पुलिस ने कहा कि शेखर के बयान के आधार पर सोमवार को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 325 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाने के लिए सजा) और 34 (सामान्य इरादे) के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़