मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को होशंगाबाद और हरदा के किसानों की तरफ से कृषि मंत्री ने की मूंग भेंट

Agriculture Minister presented moong
दिनेश शुक्ल । May 26 2020 10:16PM

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि हरदा जिले में 74 हजार 142 हेक्टेयर में और होशंगाबाद जिले में 1 लाख 2000 हेक्टेयर में इस तरह कुल 1 लाख 76 हजार 142 हेक्टेयर में मूंग का उत्पादन हुआ है। इस अंचल में ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 10 से 12 क्विंटल हुई है

भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मूंग भेंट की। कृषि मंत्री ने यह मूंग किसानों की तरफ से भेंट की। मंत्री कमल पटेल ने हरदा और होशंगाबाद क्षेत्र के किसानों की ओर से प्रतीक स्वरूप मूंग भेंट की है। इस अंचल में इस वर्ष ग्रीष्मकालीन मूंग की बहुत अच्छी पैदावार हुई है। किसानों ने मुख्यमंत्री चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए कृषि मंत्री पटेल के माध्यम से ग्रीष्मकालीन मूंग भेंट की है

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री चौहान ने की मंत्रियों से चर्चा, आत्मनिर्भर भारत में होगा मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण योगदान

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि हरदा जिले में 74 हजार 142 हेक्टेयर में और होशंगाबाद जिले में 1  लाख 2000 हेक्टेयर में इस तरह कुल 1 लाख 76 हजार 142 हेक्टेयर में मूंग का उत्पादन हुआ है। इस अंचल में ग्रीष्मकालीन मूंग की प्रति हेक्टेयर औसत पैदावार 10 से 12 क्विंटल हुई है, जो एक उपलब्धि है। इस दौरान किसानों और श्रमिकों को विभिन्न कार्यों से रोजगार भी मिला है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, खाद्य और सहकारिता मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत और आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह उपस्थित थीं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़