8 देशों के एयरफोर्स चीफ ने उड़ाया एक-दूसरे का फाइटर जेट, 20 राष्ट्र ने किया ऑब्जर्व, हैरतअंगेज कलाबाजी देख बोले रक्षा मंत्री- ये नंबर वन है

tarang shakti exercise
ANI
अभिनय आकाश । Sep 12 2024 2:06PM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्प के साथ भारतीय रक्षा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेंसर, रडार, आदि क्षेत्र में भारत काफी हद तक आत्मनिर्भर हो गया है। आज के वक्त में जहां कई देश युद्ध कर रहे हैं वहीं भारत का लक्ष्य एकजुट रहकर एकसाथ आगे बढ़ना है।

भारतीय वायुसेना की पहली मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज तरंग शक्ति 2024 जोधपुर के एयर फोर्स स्टेशन पर देखने को मिली। वायुसेना द्वारा आयोजित इस एयर एक्सरसाइज में भारत समेत आठ देश हिस्सा ले रहे हैं, जबकि 20 अन्य राष्ट्र इसे ऑब्जर्व कर रहे हैं। इंडियन एयर फोर्स के इस पहले बहुराष्ट्रीय तरंग शक्ति एक्सरसाइज में विदेशी वायु सेनाओं के चीफ ने भी शिरकित की।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तरंग शक्ति अभ्यास का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 से 14 सितंबर तक आयोजित डिफेंस एविएशन एक्सपो का भी उद्घाटन किया। 

इसे भी पढ़ें: RG Kar hospital case: ED ने कोलकाता में पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पिता के घर की तलाशी ली

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जोधपुर में कहा कि आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्प के साथ भारतीय रक्षा क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। सेंसर, रडार, आदि क्षेत्र में भारत काफी हद तक आत्मनिर्भर हो गया है। आज के वक्त में जहां कई देश युद्ध कर रहे हैं वहीं भारत का लक्ष्य एकजुट रहकर एकसाथ आगे बढ़ना है। दुनिया बदल रही है और नयी चुनौतियां सामने आ रही हैं, ऐसे में हमें अपनी साझेदारी, सहयोग का दायरा बढ़ाना होगा। हमारी वायुसेना, और हमारा रक्षा क्षेत्र आत्मनिर्भर भारत के नए संकल्प के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है। आज हल्के लड़ाकू विमान, सेंसर, राडार और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर जैसी चीजों में हम बहुत हद तक आत्मनिर्भर हो चुके हैं, और इन क्षेत्रों में लगातार आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं।

इसे भी पढ़ें: वित्तीय धोखाधड़ी मामला: कोलकाता में RG Kar Medical College के पूर्व प्रिंसिपल की संपत्तियों पर ED ने छापे मारे

तरंग शक्ति युद्धाभ्यास के दौरान आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में वायुसेना ने हैरतअंगेज करतब दिखा। भारत सहित आठ देशों के वायुसेना प्रमुखों ने एक-दूसरे के लड़ाकू विमान उड़ाए। यह नजारा देख रक्षा मंत्री भारतीय वायुसेना की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमारी फोर्स दुनिया में नंबर वन है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़