अब खुलकर सांस ले पाएंगे दिल्लीवासी, वायु गुणवत्ता में काफी सुधार

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार आया और सुबह यह “संतोषजनक” श्रेणी में रही। आज का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शाम तक हल्की बारिश का अनुमान जताया है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली और NCR की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार
एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401-500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। वहीं 500 से ऊपर के एक्यूआई को ‘अत्यधिक गंभीर’ श्रेणी का माना जाता है।
Delhi: Air Quality Index (AQI) data as per Central Pollution Control Board (CPCB) this morning — major pollutant PM 2.5 at 83 ('satisfactory' category) at Anand Vihar and at 56 ('satisfactory' category) in the area around Lodhi Road. pic.twitter.com/Uz8wQjPOdp
— ANI (@ANI) November 29, 2019
अन्य न्यूज़