वायुसेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 19, 2016 1:23PM
उत्तराखंड के चमोली जिले में आज वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई। क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोग सुरक्षित रहे और उनमें से कुछेक को मामूली चोटें आयी हैं।
देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना के एमआई-17 हैलीकाप्टर की क्रैश लैंडिंग हुई। उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि माणा के पास घसतोली हैलीपैड पर हुई क्रैश लैंडिंग के समय हैलीकाप्टर में क्रू के सदस्यों समेत 14-15 लोग सवार थे। हालांकि, क्रैश लैंडिंग के दौरान उसमें सवार लोग सुरक्षित रहे और उनमें से कुछेक को मामूली चोटें आयी हैं।
सूत्रों ने बताया कि प्रथम द्रष्टया क्रैश लैंडिंग की वजह हैलीकाप्टर में तकनीकी खराबी लग रही है। दुर्घटना में हैलीकाप्टर को भी नुकसान पहुंचा है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़