Maharashtra: पूरी होगी अजित पवार की महत्वाकांक्षा, धाराशिव में भावी सीएम बताते हुए लगा पोस्टर

अजित पवार को लेकर एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। अब यह पोस्टर भी राजनीतिक चर्चा के केंद्र में है। धाराशिव में एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में अजीत पवार की तस्वीर भी है।
मुख्यमंत्री पद को लेकर अपने दिए गए बयान के बाद एनसीपी नेता अजित पवार लगातार सुर्खियों में है। अजित पवार ने साफ तौर पर कहा था कि वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं। इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में लगातार कयासों का दौर जारी है। अजित पवार का यह बयान तब आया था जब महाराष्ट्र की राजनीति में इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि वह भाजपा में शामिल होने वाले हैं। इन सबके बीच अजित पवार को लेकर एक पोस्टर दिखाई दे रहा है। अब यह पोस्टर भी राजनीतिक चर्चा के केंद्र में है। धाराशिव में एनसीपी नेता अजित पवार को महाराष्ट्र का भावी मुख्यमंत्री बताते हुए एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में अजीत पवार की तस्वीर भी है।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra: थम नहीं रहा अजित पवार को लेकर अटकलों का दौर, NCP की बैठक से उनकी दूरी ने नए चर्चाओं को दिया जन्म
दरअसल, अजित पवार ने कहा था कि उनका संगठन 2024 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने का इंतजार करने के बजाय महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए अभी भी दावा कर सकती है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह 100 प्रतिशत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनना पसंद करेंगे। इसी को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत की यह प्रतिक्रिया आई है। राउत ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहेगा? और अजित पवार मुख्यमंत्री बनने के लिए सक्षम हैं। वह कई वर्षों से राजनीति में हैं और कई बार मंत्री रहे हैं। उनके पास सबसे ज्यादा बार उपमुख्यमंत्री पद पर रहने का रिकॉर्ड है। हर कोई सोचता है कि उसे मुख्यमंत्री बनना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने (पवार) पहली बार यह इच्छा नहीं जतायी है इसलिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं।
इसे भी पढ़ें: MVA का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा, अजित पवार के बयान पर संजय राउत का पलटवार, शरद पवार को लेकर कही ये बात
अजित पवार के बयान पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का भी बयान सामने आया। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं। फडणवीस ने कहा कि मैंने अजित पवार का इंटरव्यू नहीं देखा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी का मुख्यमंत्री बनने में कोई बुराई नहीं है, कई लोग इसे पसंद करते हैं लेकिन हर कोई मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। हम उन्हें (एनसीपी के अजीत पवार) शुभकामनाएं देते हैं। देवेंद्र फडणवीस ने महा विकास अघाड़ी को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि महा विकास अघाड़ी के भीतर क्या चल रहा है, मैंने बार-बार कहा है कि वे खुद को 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कह रहे हैं, लेकिन इसमें कई दरारें हैं, यह 'वज्र मुठ' (मुट्ठी) कभी नहीं हो सकती।
#WATCH | Poster appears in Dharashiv terming NCP leader Ajit Pawar as the future CM of Maharashtra. pic.twitter.com/m7dM3rXA6x
— ANI (@ANI) April 25, 2023
अन्य न्यूज़












