MVA का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा, अजित पवार के बयान पर संजय राउत का पलटवार, शरद पवार को लेकर कही ये बात

Raut
Creative Common
अभिनय आकाश । Apr 19 2023 6:11PM

राउत ने कहा कि केवल शरद पवार साहब ही मेरी विश्वसनीयता पर सवाल उठा सकते हैं। मैं एमवीए का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा। कोई रोक नहीं सकता और मैं किसी से नहीं डरता। मेरे पास सभी मामलों की जानकारी है। तो इसमें गलत क्या है?

 शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता राउत का नाम लिए बिना पवार ने कहा कि वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे एनसीपी के प्रवक्ता हों और हमारी पार्टी के मामलों के बारे में बोल रहे हों। अब अजित पवार के बयान के बाद संजय राउत ने इस पर पलटवार किया है। उन्होंने खुद को विपक्षी महा विकास अगाड़ी का चौकीदार बताया और कहा कि मेरे ऊपर केवल शरद पवार ही सवाल उठा सकते हैं। राउत ने कहा कि केवल शरद पवार साहब ही मेरी विश्वसनीयता पर सवाल उठा सकते हैं। मैं एमवीए का चौकीदार हूं और मैं बोलूंगा। कोई रोक नहीं सकता और मैं किसी से नहीं डरता। मेरे पास सभी मामलों की जानकारी है। तो इसमें गलत क्या है?

इसे भी पढ़ें: NCP का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, संजय राउत पर अजित पवार का तंज

सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर विराम लगाते हुए अजीत पवार ने मंगलवार को राउत की आलोचना की थी। उन्होंने कहा कि वो आखिरी सांस तक एनसीपी में रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं जो दूसरी पार्टियों में हैं और एनसीपी में नहीं हैं लेकिन एनसीपी के बारे में बयान दे रहे हैं। वे ऐसा व्यवहार कर रहे हैं जैसे वे राकांपा के प्रवक्ता हों। मैं पार्टी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने जा रहा हूं। आपको अपनी पार्टी का प्रवक्ता बने रहना चाहिए और एनसीपी का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: दोनों चाहते हैं लेकिन गुण मेल नहीं खाते, महाराष्ट्र के मंत्री ने अजित पवार की बगावत पर दिया बड़ा बयान

पवार ने कहा कि  आपको अपनी पार्टी का प्रवक्ता बने रहना चाहिए और राकांपा का प्रवक्ता बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। पवार ने रविवार को प्रकाशित राउत के साप्ताहिक कॉलम 'रोखथोल' पर भी आपत्ति जताई, जिसमें राउत ने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के हवाले से कहा कि सीनियर पवार ने उद्धव ठाकरे से कहा था कि एनसीपी के कुछ नेताओं को प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़