अजित पवार ने इंदु मिल में की आंबेडकर स्मारक के कार्यों की समीक्षा

ajit-pawar-reviews-progress-on-ambedkar-memorial-in-mumbai
[email protected] । Jan 2 2020 3:30PM

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार डॉ. बीआर आंबेडकर के स्मारक पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर पहुंचे। पवार ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘इंदु मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के कार्यों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को भविष्य के कार्यों के संबंध में निर्देश दिया। सुरक्षा पहलुओं समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।’’

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बृहस्पतिवार को डॉ. बी आर आंबेडकर के स्मारक पर कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए इंदु मिल परिसर पहुंचे। राकांपा नेता ने दादर इलाके में इंदु मिल परिसर के दौरे के पहले यहां चैत्यभूमि में संविधान निर्माता आंबेडकर को श्रद्धांजलि भी दी। 

इसे भी पढ़ें: अजित पवार ने कोरेगांव भीमा युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि दी

पवार ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘इंदु मिल में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक के कार्यों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को भविष्य के कार्यों के संबंध में निर्देश दिया। सुरक्षा पहलुओं समेत महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।’’

इसे भी पढ़ें: विपक्ष दरियादिली दिखाए, महाराष्ट्र सरकार को काम करने दे: शिवसेना

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने कहा था कि स्मारक का काम 2020 तक पूरा हो जाएगा। उस समय विपक्षी राकांपा और कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि स्मारक का काम धीमी गति से चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2015 में स्मारक की आधारशिला रखी थी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़