अजित पवार ने किया प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा, अपने ट्विटर हैंडल पर डिप्टी सीएम जोड़ा

मुंबई। महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई शुभकामनाओं पर रविवार को शुक्रिया अदा किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को आश्वस्त किया कि वह राज्य के लोगों के लिए कठिन परिश्रम करेंगे।
Deputy Chief Minister of Maharashtra, Ajit Pawar: Thank you Hon. Prime Minister Narendra Modi ji. We will ensure a stable Government that will work hard for the welfare of the people of Maharashtra. pic.twitter.com/Y8uQKKIuGF
— ANI (@ANI) November 24, 2019
प्रधानमंत्री ने शनिवार को अजित पवार के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी थी। इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने टवीट किया, ‘‘धन्यवाद माननीय प्रधानमंत्री, हम एक स्थायी सरकार सुनिश्चित करेंगे जो महाराष्ट्र के लोगों के कल्याण के लिए कठिन मेहनत करेंगे।’’ इसके अलावा उन्होंने भाजपा के बड़े नेताओं का भी अभिवादन स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद कहा।
इन सब के बीच NCP उन्हें मनाने में लगातार जुटी हुई है। कुछ देर पहले ही अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने नाम के सात डिप्टी सीएम भी जोड़ लिया है। हालंकि अभी वह NCP के नेता बने हुए हैं। राकांपा के सूत्रों ने बताया कि यह ट्वीट इस बात का संकेत है कि पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार भाजपा को समर्थन को लेकर अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं।
अन्य न्यूज़