एके शर्मा बनाए गए यूपी भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष, ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आए थे

एके शर्मा कोरोना संकट के दौरान लगातार वाराणसी में डटे रहें। पीएमओ और वाराणसी के बीच एक सेतु की तरह काम कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने भी उनकी तारीफ की थी।
ब्यूरोक्रेसी से राजनीति में आएं एके शर्मा को उत्तर प्रदेश भाजपा का उपाध्यक्ष बनाया गया है। एके शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाएं जताई जा रही थी। लेकिन उत्तर प्रदेश को लेकर भाजपा में हुई लगातार बैठकों के बाद एके शर्मा को लेकर यह फैसला लिया गया है। पहले माना जा रहा था कि एके शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वह वाराणसी में कोरोना संकट से उत्पन्न स्थिति को भी नियंत्रित करने में शामिल रहे।
एके शर्मा कोरोना संकट के दौरान लगातार वाराणसी में डटे रहें। पीएमओ और वाराणसी के बीच एक सेतु की तरह काम कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी। आपको बताते हैं कि प्रधानमंत्री कार्यालय में जिम्मेदारी संभाल रहे एके शर्मा अचानक राजनीति में आए और भाजपा ने उन्हें विधान परिषद का सदस्य बनाया।Uttar Pradesh BJP appoints MLC AK Sharma as vice president of the party's state unit
— ANI UP (@ANINewsUP) June 19, 2021
अन्य न्यूज़











