कन्नौज से अखिलेश नहीं लड़ेंगे चुनाव, तेज प्रताप को दिया गया टिकट

Akhilesh Yadav
ANI
अजय कुमार । Apr 22 2024 2:46PM

सपा ने अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार फिर यादव परिवार के एक और सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। तेज प्रताप को अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने 22 अप्रैल को उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इसी के साथ यह तय हो गया कि कन्नौज लोसकभा सीट से अखिलेश यादव चुनाव मैदान में नहीं उतर रहे हैं, बल्कि तेज प्रताप यादव को टिकट दिया गया है। वहीं, बलिया सीट से सनातन पांडेय को चुनावी अखाड़े में उतारा गया है। सपा ने कन्नौज से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक के खिलाफ परिवार के ही अन्य सदस्य को उम्मीदवार बनाया है। सपा ने तेज प्रताप यादव को कन्नौज लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: 29 अप्रैल को राजनाथ सिंह लखनऊ में तो स्मृति अमेठी में करेंगी नामांकन

सपा ने अपने दो और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस बार फिर यादव परिवार के एक और सदस्य को उम्मीदवार बनाया गया है। तेज प्रताप यादव, अखिलेश यादव के भतीजे और लालू प्रसाद यादव के दामाद हैं। तेज प्रताप को अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने इस सीट पर वर्तमान सांसद सुब्रत पाठक को फिर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले बीते 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को हराकर चुनाव जीता था, लेकिन अब इस बार पार्टी ने तेज प्रताप सिंह यादव को अपना चेहरा बनाया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़