अखिलेश यादव रो पड़े, कहा- नई पार्टी नहीं बना रहा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज विधायकों और मंत्रियों की बैठक में कहा कि मैं कोई नयी पार्टी नहीं बनाउंगा। मुलायम द्वारा बुलायी गयी बैठक में अखिलेश भावुक हुए और रो पड़े। उन्होंने कहा कि मैं यह मानता हूँ कि यह आपके द्वारा बनायी गयी पार्टी है और आपने ही मुझे मुख्यमंत्री बनाया था। अखिलेश ने कहा, ''हमारे खिलाफ साजिश हो रही है और गलतफहमी पैदा की जा रही है।'' अखिलेश ने कहा, ''अगर मुलायम चाहेंगे तो मुख्यमंत्री पद छोड़ दूंगा।''
इसके बाद मंत्री पद से बर्खास्त किये गये शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैंने भी पार्टी को खड़ा करने के लिए बहुत मेहनत की है लेकिन मेरे खिलाफ साजिश की गयी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने अलग पार्टी बनाने को कहा लेकिन मैं ऐसी बात सोच भी नहीं सकता। उन्होंने अपने भाई रामगोपाल यादव पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि अब उनकी दलाली नहीं चलेगी। शिवपाल ने मुलायम सिंह यादव से उत्तर प्रदेश का नेतृत्व संभालने को कहा। अमर सिंह के विरोधियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग अमर सिंह के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं।
इससे पहले, लखनऊ में मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक से पहले सपा मुख्यालय के बाहर पार्टी के विरोधी धड़ों के समर्थकों के बीच झड़प हुई। सपा मुख्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था इसके बावजूद कई जगह संघर्ष की स्थिति देखने को मिली।
बैठक में अन्य नेताओं ने मुलायम सिंह से नेतृत्व संभालने की अपील की। मुलायम सिंह ने शिवपाल सिंह यादव को बड़ा नेता बताते हुए संकेत दिया कि वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
अन्य न्यूज़