30 जनवरी को सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को पेश होगा बजट

Modi
अभिनय आकाश । Jan 20 2021 1:13PM

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है। संसद के बजट सत्र से पहले संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की बैठक होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को एक सर्वदलीय बैठक करेंगे। ये बैठक वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।  बैठक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, शावरचंद गहलोत, पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मेघवाल और वी मुरलीधरन भी मौजूद रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें: संसद कैंटीन में सांसदों को भोजन पर मिलने वाली सब्सिडी समाप्त, सालाना 8 करोड़ रुपए की होगी बचत

1 फरवरी को बजट

संसद का बजट सत्र 29 जनवरी को शुरू होगा और 8 फरवरी तक चलेगा। एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। संसदीय मामलों की समिति ने 29 जनवरी से बजट सत्र की सिफारिश की थी। जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बीते दिन संसद सत्र को लेकर जानकारी दी। गौरतलब है कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा आम बजट है। संसद के बजट सत्र से पहले संसद के बजट सत्र से पहले 30 जनवरी को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की बैठक होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़