सारी अटकलें निराधार, एक महीने पहले बदला था ट्विटर प्रोफाइल: सिंधिया

all-speculation-baseless-twitter-profile-changed-a-month-ago-scindia
[email protected] । Nov 25 2019 3:50PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ‘‘मैंने एक महीने पहले ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव किया था। मुझसे लोगों ने कहा कि लंबा बायोडाटा है और इसे छोटा किया जाना चाहिए। इसे लेकर चल रही सारी अटकलें निराधार हैं।’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वारिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को उन अटकलों को निराधार करार दिया जो उनके ट्विटर हैंडल के प्रोफाइल में बदलाव को लेकर चल रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक महीने पहले ट्विटर प्रोफाइल में बदलाव किया था। मुझसे लोगों ने कहा कि लंबा बायोडाटा है और इसे छोटा किया जाना चाहिए। इसे लेकर चल रही सारी अटकलें निराधार हैं।’

इसे भी पढ़ें: क्या कांग्रेसी हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया ? आखिर क्यों बदला अपना Bio

’दरअसल, अब सिंधिया के ट्विटर प्रोफाइल में उनके ‘लोक सेवक और क्रिकेट प्रेमी’ होने का उल्लेख है। इसमें उनके कांग्रेस नेता या पूर्व केंद्रीय मंत्री होने का उल्लेख नहीं है। ट्विटर प्रोफाइल में इस बदलाव को लेकर सोशल मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि सिंधिया ने संभवत: पार्टी से नाराजगी के चलते यह बदलाव किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़