अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर डीजीपी सिंह ने की सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा

एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने सोमवार से शुरू होकर 46 दिनों तक चलने वाली इस तीर्थयात्रा के लिए यातायात सुगम बनाए रखने के इंतजामों की समीक्षा की।
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अमरनाथ तीर्थयात्रा के मद्देनजर रविवार को श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। इस संबंध में एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिंह ने सोमवार से शुरू होकर 46 दिनों तक चलने वाली इस तीर्थयात्रा के लिए यातायात सुगम बनाए रखने के इंतजामों की समीक्षा की।
इसे भी पढ़ें: ''बम-बम भोले'' के जयकारों के साथ अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना
उन्होंने कई जगहों का मुआयना कर सुरक्षा की पड़ताल की और वॉलनट फैक्टरी, मीर बाजार और पंथा चौक पर बने शिविरों में ठहरे तीर्थयात्रियों से मुलाकात की।
अन्य न्यूज़












