Illegal Cough Syrup Trade पर कार्रवाई के बीच आजमगढ़ में दवा दुकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी

cough syrup
प्रतिरूप फोटो
ANI

मार्टिनगंज थाना क्षेत्र के बनगांव इलाके में एएस फार्मा का संचालन करने वाले सिंह ने आजमगढ़, बस्ती और जौनपुर जिलों की चार कंपनियों से कोडीन आधारित कफ सिरप की लगभग 2.5 लाख बोतलें कथित तौर पर खरीदीं थी।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अधिकारियों ने एक मेडिकल स्टोर के मालिक के खिलाफ विनियमित कफ सिरप के अवैध व्यापार के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि यह प्राथमिकी उत्तर प्रदेश में अत्यधिक विनियमित कोडीन आधारित कफ सिरप की तस्करी और बिक्री पर कार्रवाई के बीच दर्ज कराई गई है, जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऐसे सिरप के अवैध निर्माण और वितरण में शामिल एक व्यापक अंतरराज्यीय और सीमा पार गिरोह के खिलाफ धनशोधन की जांच शुरू की है।

आजमगढ़ में बुधवार को औषधि निरीक्षक सीमा वर्मा की शिकायत के आधार पर दीदारगंज थाने में बिपेंद्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। मार्टिनगंज थाना क्षेत्र के बनगांव इलाके में एएस फार्मा का संचालन करने वाले सिंह ने आजमगढ़, बस्ती और जौनपुर जिलों की चार कंपनियों से कोडीन आधारित कफ सिरप की लगभग 2.5 लाख बोतलें कथित तौर पर खरीदीं थी। आजमगढ़ ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक चिराग जैन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़