'ओम' और 'अल्लाह' विवाद के बीच योगी बोले- भारत हिंदू राष्ट्र था, है और आगे भी रहेगा

Yogi adityanath
ANI
अंकित सिंह । Feb 15 2023 4:49PM

योगी ने साफ तौर पर कहा कि भारत का हर नागरिक हिंदू है। हिंदू कोई जाति सूचक शब्द नहीं है। हालांकि, योगी ने संविधान को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति हर भारतीय के मन में सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने मौलाना अरशद मदनी के ओम और अल्लाह वाले बयान के बीच बड़ी बात कही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भारत हिंदू राष्ट्र था, है और आगे भी रहेगा। दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एक निजी समाचार चैनल को साक्षात्कार दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कहा कि हिंदू कोई मजहब या संप्रदाय नहीं है। यह एक सांस्कृतिक शब्दावली है जो भारत के हर नागरिक के लिए फिट बैठती है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत का कोई व्यक्ति हज करने जाता है तो उसका संबोधन हिंदू नाम से होता है। लेकिन वहां किसी को परेशानी नहीं होती। उस परिपेक्ष में आप देखेंगे तो भारत हिंदू राष्ट्र है। 

इसे भी पढ़ें: कानपुर घटना पर एसआईटी काम कर रही है, मजिस्ट्रेट जांच के भी आदेश : योगी आदित्यनाथ

योगी ने साफ तौर पर कहा कि भारत का हर नागरिक हिंदू है। हिंदू कोई जाति सूचक शब्द नहीं है। हालांकि, योगी ने संविधान को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रति हर भारतीय के मन में सर्वोच्च सम्मान होना चाहिए। योगी आदित्यनाथ के इस बयान को मौलाना अरशद मदनी के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। मौलाना अरशद मदनी ने ओम और अल्लाह, मनु और पैगंबर आदम को एक बताते हुए दावा किया था कि बहुसंख्यक समाज के पूर्वज हिंदू नहीं थे बल्कि मनु थे जो एक ओम यानी अल्लाह की इबादत करते थे। इसके अलावा अखंड भारत को लेकर भी योगी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भविष्य में अखंड भारत बनना ही है। यही सच्चाई है। पाकिस्तान को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी जल्दी वह खुद को भारत में समाहित कर ले, उसके लिए फायदा है।

इसे भी पढ़ें: Kanpur Fire Case में अबतक 39 के खिलाफ हुई FIR, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक मां-बेटी का हुआ अंतिम संस्कार

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ से श्रीरामचरितमानस विवाद पर भी सवाल पूछा गया। उन्होंने कहा कि उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो श्रीरामचरितमानस पर प्रश्न उठा रहे हैं। हमने कभी किसी को बाध्य नहीं किया कि आप हमारी बात माने। योगी आदित्यनाथ से दंगे को लेकर भी सवाल पूछा गया ।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे रहते हुए उत्तर प्रदेश में कोई दंगा नहीं हो सकता। खुद के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसी को गलतफहमी हो रही होगी कि मैं अपने लिए कुछ करता हूं। लेकिन अपने लिए मैं कुछ नहीं करता। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कहीं से किसी की भी तुलना नहीं हो सकती। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़