बिहार में शाह-नीतीश की बंद कमरे में अहम बैठक, NDA के चुनावी रोडमैप पर हुई चर्चा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जहाँ आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर अहम मंथन हुआ। एनडीए के प्रमुख नेता शाह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रोहतास और बेगूसराय में भी बैठकें कीं, जिसमें बिहार चुनाव में जीत सुनिश्चित करने की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। नीतीश कुमार, जो जदयू अध्यक्ष भी हैं, ने शाह से रोहतास के डेहरी-ऑन-सोन और बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निर्धारित बैठक से पहले मुलाकात की। एक जदयू नेता ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। जदयू एनडीए का एक गठबंधन सहयोगी है। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इसे भी पढ़ें: Bihar Election 2025 | बिहार में चुनाव से पहले नीतीश का बड़ा दांव! बेरोजगार स्नातकों को 1000 रुपये मासिक भत्ता
जानकारी के मुताबिक दोनों दिग्गज नेता पटना के होटल मौर्य में बंद कमरे में एक अहम बैठक में शामिल हुए। इस दौरान सम्राट चौधरी, संजय झा और विजय चौधरी भी मौजूद रहे। अमित शाह आज बिहार के एक दिवसीय दौरे पर हैं। वह रोहतास और बेगूसराय के 20 जिलों के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे और आगामी विधानसभा चुनावों की योजनाओं पर चर्चा करेंगे। शाह कल शाम पटना पहुँचे।
शाह आज सुबह रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में शाहाबाद और मगध क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ रोहतास, कैमूर, आरा, बक्सर, गया, नवादा, जहानाबाद, अरवल और औरंगाबाद के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी पदाधिकारी भी इस बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एनडीए की जीत सुनिश्चित करने हेतु रणनीति बनाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें: Bihar PMS Scholarship: पढ़ाई का खर्च उठाएगी बिहार सरकार, PMS स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
इसके बाद, वरिष्ठ भाजपा नेता आज दोपहर बेगूसराय में एक और बैठक करेंगे। इस बैठक में पटना ग्रामीण, पटना महानगर, बाढ़, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, खगड़िया और बेगुसराय के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पार्टी कार्यकर्ता भाग लेंगे।
अन्य न्यूज़












