अमित शाह की रैली के बाद हिंसा, राजनाथ ने किया ममता को फोन

amit-shah-s-rally-after-violence-rajnath-calls-mamata
[email protected] । Jan 30 2019 8:49AM

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन कर पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा अध्यक्ष की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी की खबरों पर गहरी चिंता प्रकट की।

नयी दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात कर राज्य में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के खिलाफ हिंसा पर गहरी चिंता प्रकट की। सिंह ने बनर्जी के साथ टेलीफोन पर बातचीत में हिंसा में लिप्त लोगों के खिलाफ उन्हें कदम उठाने को कहा। 

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री को फोन कर पूर्वी मिदनापुर जिले में भाजपा अध्यक्ष की रैली में हिस्सा लेने वाले लोगों के साथ बड़े पैमाने पर हिंसा और आगजनी की खबरों पर गहरी चिंता प्रकट की।

यह भी पढ़ें: राहुल राजनीति में पूरी तरह से फ्लॉप, प्रियंका भी कांग्रेस को नहीं बचा पाएंगी: राणा

पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह की रैली के बाद झड़प में भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रहे वाहनों में आग लगा दी गयी। सूत्रों ने कहा है कि झड़प में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़