अमित शाह बोले: धारा 370 हटाकर पीएम मोदी ने पूरा किया सरदार पटेल का अधूरा संकल्प

Amit Shah
ANI
अंकित सिंह । Oct 31 2025 2:28PM

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने सरदार पटेल को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया, जिसका प्रमाण 41 साल की देरी से मिला भारत रत्न और स्मारकों का अभाव है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण और अनुच्छेद 370 हटाकर पटेल के कश्मीर एकीकरण के संकल्प को पूरा करने का श्रेय दिया। यह बयान राष्ट्रीय एकता दिवस पर पटेल की विरासत और सम्मान पर केंद्रित राजनीतिक बहस को दर्शाता है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को ज़ोर देकर कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को तत्कालीन कांग्रेस सरकार से वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि भारत के पहले गृह मंत्री को 41 साल की देरी के बाद भारत रत्न से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर, केंद्रीय गृह मंत्री ने स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की परिकल्पना और सरदार पटेल के सम्मान में एक भव्य स्मारक के निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को दिया।

इसे भी पढ़ें: सीवान में योगी का महागठबंधन पर तीखा वार: बोले- राजद-कांग्रेस लाएंगे माफिया राज!

शाह ने कहा कि उस समय की कांग्रेस सरकार ने सरदार वल्लभभाई पटेल को पर्याप्त सम्मान नहीं दिया। सरदार पटेल को 41 साल की देरी के बाद भारत रत्न से सम्मानित किया गया...देश में कहीं भी न तो कोई स्मारक बनाया गया और न ही कोई स्मारक...जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तभी उन्होंने स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी की परिकल्पना की और सरदार पटेल के सम्मान में एक भव्य स्मारक का निर्माण किया। इससे पहले आज, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम से 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई। राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पहले गृह मंत्री की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम के दौरान, केंद्रीय गृह मंत्री ने सरदार पटेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आधुनिक भारत पटेल की दूरदर्शिता और प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अनुच्छेद 370 को हटाकर सरदार पटेल के संकल्प को पूरा किया है। शाह ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के बाद, अंग्रेजों ने देश को 562 रियासतों में विभाजित करके छोड़ने का फैसला किया... बहुत कम समय में, सरदार पटेल ने सभी 562 रियासतों को एकीकृत करने का महान कार्य पूरा किया, और आज हम जो आधुनिक भारत का नक्शा देखते हैं, वह उनकी दूरदर्शिता और प्रयासों का परिणाम है... अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीर को भारत में एकीकृत करके, प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार पटेल के संकल्प को पूरा किया...।"

इसे भी पढ़ें: NDA Bihar manifesto 2025 | महागठबंधन के लिए नई चुनौती! NDA के घोषणापत्र में बिहार को 'विकसित' बनाने का रोडमैप, महिला-युवाओं को मिलेगा सीधा लाभ

केंद्रीय गृह मंत्री ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। एक्स पर एक पोस्ट में शाह ने किसानों के कल्याण के प्रति सरदार पटेल के समर्पण की प्रशंसा की। राष्ट्रीय एकता, अखंडता और किसानों के सशक्तिकरण के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी जयंती के अवसर पर मैं कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़