अमित शाह ने कपिल सिब्बल से कहा- दम है तो राम मंदिर का निर्माण रोक कर दिखाओ

amit-shah-said-to-kapil-sibal-if-you-have-the-courage-then-stop-building-the-ram-temple-and-show-it
रेनू तिवारी । Jan 13 2020 6:01PM

अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर पर भी बात की। उन्होंने जबलपुर में दिए गये अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी के वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए... उन्होंने कहा कि अरे सिब्बल भाई, जितना दम हो रोक लो।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रैली की। जिसमें उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून (CAA), अनुच्छेद 370 सहित कई बड़ी बातों पर बात की। अमित शाह ने अयोध्या के राम मंदिर पर भी बात की। उन्होंने जबलपुर में दिए गये अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस पार्टी के वकील कपिल सिब्बल का कहना है कि राम मंदिर का निर्माण नहीं होना चाहिए... उन्होंने कहा कि अरे सिब्बल भाई, जितना दम हो रोक लो, चार महीने में आसमान को चूमते हुए राम मंदिर का निर्माण होने वाला है।''

इसे भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई गीतों और कविताओं के साथ किया प्रदर्शन

अमित शाह जबलपुर में सीएए को लेकर आयोजित की गई 'जन जागरूकता रैली' को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर कुछ लोग जानता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उपद्रवी लोगों को भड़का कर हिंसा करवा रहे हैं। शाह ने कहा कि लोगों के मन में ये बात डाली जा रही है कि इस कानून से लोगों की नागरिकता चली जाएगी लेकिन ये सारी बातें गलत हैं। लोगों को गुमराह किया जा रहा है। किसी की नागरिकता नहीं जाने वाली।"

इसे भी पढ़ें: अगले हफ्ते भाजपा के पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं जेपी नड्डा

उन्होंने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चुनौती देता हूं कि इस कानून में वह एक भी ऐसा  प्रॉविज़न बता दें जिसमें लिखा हो कि इससे काननू से किसी की नागरिकता जाएगी। शाह ने यह साफ शब्दों में कहा कि विपक्षी नेताओं की सीएए को लेकर मंशा साफ नहीं है। यह देश जितना मेरा है उतना ही आपका है। सीएए से किसी भी नागरिक की नागरिकता नहीं जाएगी। इस कानून से पाकिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़