मध्य प्रदेश के Kuno National Park में आठ वर्षीय चीता की चोटों के कारण मौत, अब चीतों की कुल संख्या 26 बची

Kuno National Park
ANI
रेनू तिवारी । Jul 12 2025 1:55PM

मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को एक आठ वर्षीय नामीबियाई मादा चीता की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले अपने सॉफ्ट रिलीज़ बोमा के अंदर शिकार के प्रयास के दौरान घायल हो गई थी।

मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को एक आठ वर्षीय नामीबियाई मादा चीता की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि वह एक सप्ताह पहले अपने सॉफ्ट रिलीज़ बोमा के अंदर शिकार के प्रयास के दौरान घायल हो गई थी। आज उसकी चोटों के कारण मौत हो गई और उसकी मौत के साथ ही उद्यान में चीतों की कुल संख्या घटकर 26 रह गई। मृतक चीता की पहचान नाभा के रूप में हुई है, जिसके शरीर के बायीं ओर फ्रैक्चर के अलावा अन्य चोटें भी आई हैं।

इसे भी पढ़ें: एअर इंडिया दुर्घटना रिपोर्ट पर बोले विमानन मंत्री राम मोहन नायडू, फाइनल रिपोर्ट आने तक करें इंतजार

चीता परियोजना के क्षेत्र निदेशक उत्तम शर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘नाभा एक सप्ताह पहले, संभवतः अपने बाड़े के अंदर शिकार के प्रयास के दौरान बुरी तरह घायल हो गई थी। उसको ‘फ्रैक्चर’ के साथ-साथ अन्य चोटें भी थीं।’’ उन्होंने बताया कि उसका एक सप्ताह तक इलाज चला, लेकिन चोटों के कारण उसकी मृत्यु हो गई।

अधिकारी ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद विस्तृत जानकारी सामने आएगी। नाभा की मृत्यु के बाद, केएनपी में अब 26 चीते बचे हैं जिनमें नौ वयस्क (छह मादा और तीन नर) तथा केएनपी में जन्मे 17 शावक शामिल हैं। शर्मा ने बताया कि सभी चीते स्वस्थ और ठीक हैं। उन्होंने कहा कि केएनपी से गांधीसागर स्थानांतरित किए गए दो नर चीते भी ठीक हैं। उन्होंने कहा कि केएनपी में 26 चीतों में से 16 जंगल में हैं और बहुत अच्छी हालत में हैं।

इसे भी पढ़ें: America's New Sanctions Bill: रूसी तेल खरीद पर अमेरिका का नया प्रतिबंध बिल, भारत पर 500% टैरिफ का खतरा

शर्मा ने बताया कि इन चीतों ने अपने आवास के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठा लिया है और सह-शिकारियों के साथ रहना सीख लिया है तथा नियमित रूप से शिकार कर रहे हैं। सभी चीतों के लिए हाल ही में ‘एक्टो-पैरासाइटिक’ दवा का काम पूरा किया गया है। निदेशक ने बताया कि दो मादा चीते, वीरा और निरवा, हाल ही में जन्मे अपने शावकों के साथ स्वस्थ और ठीक से हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़