जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक आईईडी मिला, बम निरोधक दस्ते ने मौके पर किया नष्ट

IED
प्रतिरूप फोटो
ANI

आतंकवाद से संबंधित एक मामले में जारी जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुद्धल के ऊपरी इलाके द्रज गांव में लगभग 700 ग्राम वजन का ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) मिला।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को मोबाइल फोन के एक डिब्बे के अंदर लगाये गये आईईडी का पता चला और बाद में इसे नष्ट कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आतंकवाद से संबंधित एक मामले में जारी जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बुद्धल के ऊपरी इलाके द्रज गांव में लगभग 700 ग्राम वजन का ‘इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस’ (आईईडी) मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस दल के साथ आए बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही इस आईईडी को नष्ट कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़