झुकेगा नहीं! पुलिस कस्टडी में बेखौफ अंसार ने दिखाया 'पुष्पा स्टाइल'

Ansar
screenshot
अभिनय आकाश । Apr 18 2022 1:32PM

दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने वाला अब तक का सबसे बड़ा चेहरा अंसार है। लेकिन जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर जा रही थी तो उसके चेहरे पर न इस बात का अफसोस था कि उसकी वजह से जहांगीरपुरी में लोग डर के साये में जी रहे हैं।

जहांगीरपुरी हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपी अंसार और असलम को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली में हुई हिंसा का मुख्य आरोपी अंसार है। अंसार को कल पुलिस ने रोहिणी कोर्ट में पेश किया। लेकिन कोर्ट में पेशी के दौरान अंसार की अकड़ भी देखने को मिली। फिल्म पुष्पा के सिग्नेचर स्टाइल के अंदाज में वो हेथेली फिराता दिखा और चेहरे पर कोई अफसोस नजर नहीं आया। नजर आई तो चेहरे पर सिर्फ और सिर्फ अकड़ ही। 

इसे भी पढ़ें: जागीरपुरी हिंसा: पुलिस कमिश्नर बोले- जांच के लिए बनाई गई 14 टीमें, दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

अंसार के ऊपर ऐसी-ऐसी धाराएं लगाई गई हैं कि उसका जेल से निकलना मुश्किल हो सकता है। लेकिन इसके बावजूद कल अंसार को जब पुलिस रोहिणी कोर्ट में पेश करने जा रही थी तो पेशी से पहले अंसार की अकड़ कैमरे में कैद हो गई। वो कैमरे को देखकर पुष्पा का आइकॉनिक स्टाइल बनाता दिखा। पुष्पा के सिग्नेचर स्टाइल के अंदाज में अपनी ढाढ़ी के नीचे से हाथ घुमा रहा था। पत्रकार सवाल कर रहे थे कि अंसार तुमने ऐसा क्यों किया। लेकिन अंसार फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन के अंदाज में बता रहा था कि वो झुकेगा नहीं। 

इसे भी पढ़ें: आईपीएल 2022 पर कोरोना का साया, दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम क्वारंटीन, फिजियो पाए गए थे पॉजिटिव

दिल्ली को दंगों की आग में झोंकने वाला अब तक का सबसे बड़ा चेहरा अंसार है। लेकिन जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर जा रही थी तो उसके चेहरे पर न इस बात का अफसोस था कि उसकी वजह से जहांगीरपुरी  में लोग डर के साये में जी रहे हैं। न ही इस बात का खौफ कि वो पुलिस की पकड़ में है। अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार अंसार का इतिहास भी दागदार रहा है। वो इससे पहले मारपीट के दो केस में जेल जा चुका है। दिल्ली पुलिस के अुसार गैम्बलिंग ऐक्ट और आर्मर्स एक्ट के तहत भी उस पर पांच बार मुकदमा हो चुका है। बार बार प्रतिबंधक धाराओं में अंसार की गिरफ्तारी हो चुकी है। दिल्ली की अदालत ने अंसार और हिंसा के एक अन्य आरोपी असलम को पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। पुलिस को असलम के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है जो कथित तौर पर हिंसा में इस्तेमाल हुई। मामले के अन्‍य 12 आरोपियों को 14 दिन की जुडिशल कस्‍टडी में भेजने का आदेश कोर्ट ने दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़