सुरक्षा का जायजा लेने जम्मू पहुंचे सेना प्रमुख बिपिन रावत

Army Chief Gen Rawat reached Jammu
[email protected] । Jul 28 2017 2:52PM

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा हालात का निरीक्षण करने और यहां तथा नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों की तैयारियों का जायजा लेने आज जम्मू पहुंचे।

जम्मू। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत सुरक्षा हालात का निरीक्षण करने और यहां तथा नियंत्रण रेखा पर तैनात सशस्त्र बलों की तैयारियों का जायजा लेने आज जम्मू पहुंचे। सैन्य प्रमुख पुंछ-राजौरी पट्टी पर नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों में पहुंचे जहां वह पाकिस्तानी सेना की ओर से हाल में हो रही भारी गोलाबारी के मद्देनजर सुरक्षा हालात का जायजा लेंगे। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''सुरक्षा समीक्षा बैठक में शामिल होने और नियंत्रण रेखा से सटे अग्रिम इलाकों का दौरा करने के लिए जनरल रावत आज सुबह जम्मू आए।’’

उन्होंने कहा, ''सैन्य प्रमुख के दौरे का उद्देश्य सुरक्षा हालात तथा नियंत्रण रेखा पर तैयारियों का जायजा लेना है।’’ रावत को नियंत्रण रेखा पर स्थिति की जानकारी भी दी जाएगी। गौरतलब है कि यहां घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन की खबरें हैं। उनका दौरा इस मायने में महत्व रखता है कि नियंत्रण रेखा के समीप सीमा पर हुई गोलीबारी में इस महीने नौ जवानों समेत 11 लोग मारे गए हैं। लगातार हो रही झड़पों के चलते सीमांत गांवों में रहने वाले लगभग चार हजार लोगों को जम्मू-कश्मीर जिले में सुरक्षित स्थानों पर सरकारी शिविरों में भेजा गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़