परिवार के साथ देखी Article 370, समस्या की जटिलता को दिखाती है फिल्म : Rajnath Singh

Rajnath Singh
ANI

केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को रद्द कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था। साथ ही उसे केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित कर दिया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने यहां एक सिनेमाहाल में सपरिवार जाकर आर्टिकल 370 फिल्म देखी। सिंह ने कहा कि यह फिल्म समस्या की ‘‘जटिलता’’ और उसके ‘‘चुनौतीपूर्ण समाधान’’ को दर्शाती है।

सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, आज दिल्ली के एक सिनेमाहाल में सपरिवार जाकर आर्टिकल 370 फिल्म देखी। इस फिल्म की प्रशंसा काफी लोगों से सुनी थी। यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है और बहुत ही प्रभावी तरीके से जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाने के घटनाक्रम को प्रस्तुत करती है।

उन्होंने लिखा, यह फिल्म दिखाती है कि यह समस्या कितनी जटिल और समाधान कितना चुनौतीपूर्ण था। साथ ही यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का भी अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करती है। मैं इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक एवं सभी कलाकारों को प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिए बधाई देता हूं।

केंद्र सरकार ने पांच अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के कुछ प्रावधानों को रद्द कर जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा समाप्त कर दिया था। साथ ही उसे केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में विभाजित कर दिया था। यह फिल्म 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले 23 फरवरी को रिलीज हुई, जिसमें अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका निभा रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़