जाने माने पत्रकार और लेखक अरुण साधु का मुंबई में निधन

Arun Sadhu dead at 76: Noted journalist, Sahitya Akademi award winner tracked rise of Shiv Sena
[email protected] । Sep 25 2017 11:00AM

जाने माने पत्रकार एवं लेखक अरुण साधु का हृदय संबंधी बीमारी के कारण आज तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

मुंबई। जाने माने पत्रकार एवं लेखक अरुण साधु का हृदय संबंधी बीमारी के कारण आज तड़के यहां एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि साधु ने सियोन अस्पताल में अंतिम सांस ली जहां उन्हें हृदय संबंधी बीमारी के कारण रविवार को भर्ती कराया गया था। उनकी हालत गंभीर थी और उन्हें आईसीयू में वेंटीलेंटर पर रखा गया था। अस्पताल की प्रभारी डीन डॉ. जयश्री मोंडकर ने कहा, ‘‘वह कार्डियोमायोपैथी (हृदय की मांसपेशियों संबंधी रोग) से पीड़ित थे।’’

उन्हें उनके पहले उपन्यास ‘मुंबई दिनांक’ एवं उनकी पुस्तक ‘सिंहासन’ के लिए जाना जाता है। ‘सिंहासन’ पर बाद में एक मराठी फिल्म बनाई गई थी। कई समाचार पत्रों के साथ काम करने वाले साधु ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी में विभिन्न उपन्यास लिखे जिनके लिए उन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला। उन्हें भारतीय भाषा परिषद, एनसी केल्कर और आचार्य अत्रे पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया। साधु ने कई लघु कहानियों के अलावा शिवसेना के उदय, वियतनाम युद्ध और चीनी क्रांति के बारे में भी लिखा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़