Arunachal Pradesh के नाम एक और उपलब्धि! Donyi Polo Airport को मिला UDAN योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार

Donyi Polo Airport
ANI
रेनू तिवारी । Jan 31 2026 1:25PM

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित नागरिक उड्डयन के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2026’ के दौरान दिया गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने यह सम्मान हवाई अड्डे के अधिकारियों को सौंपा।

पूर्वोत्तर भारत के बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी में हो रहे बदलावों को एक बड़ी पहचान मिली है। अरुणाचल प्रदेश के होलोंगी स्थित डोनी पोलो हवाई अड्डे को केंद्र सरकार की क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (UDAN) के तहत देश का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है।

'विंग्स इंडिया 2026' में मिला सम्मान

यह प्रतिष्ठित पुरस्कार हैदराबाद में आयोजित नागरिक उड्डयन के सबसे बड़े कार्यक्रम ‘विंग्स इंडिया 2026’ के दौरान दिया गया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने यह सम्मान हवाई अड्डे के अधिकारियों को सौंपा। डोनी पोलो हवाई अड्डे को यह पुरस्कार 'आरसीएस-उड़ान' (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए दिया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह पुरस्कार केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने हैदराबाद में आयोजित ‘विंग्स इंडिया 2026’ कार्यक्रम में दिया। हवाई अड्डे को क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना - उड़े देश का आम नागरिक (आरसीएस-उड़ान) के तहत इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उपमुख्यमंत्री चाउना मेन ने कहा कि यह पहचान ‘‘क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने, बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और पूरे अरुणाचल प्रदेश में विकास, पर्यटन और अवसरों के लिए नए रास्ते खोलने की हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता’’ को दिखाती है।

अधिकारियों ने बताया कि 2022 के आखिर में खुला और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) द्वारा विकसित डोनी पोलो हवाई अड्डा अब दिल्ली और कोलकाता के लिए नियमित उड़ान संचालित करता है, जिससे यात्रियों की पहुंच में काफी सुधार हुआ है और आर्थिक गतिविधियों को भी सहयोग मिल रहा है।

निष्कर्ष

डोनी पोलो हवाई अड्डे को मिला यह पुरस्कार इस बात का प्रमाण है कि 'उड़ान' योजना दूरदराज के इलाकों को मुख्यधारा से जोड़ने में सफल रही है। यह न केवल अरुणाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर भारत के विकास के लिए एक मील का पत्थर है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़