अश्विनी वैष्णव का कांग्रेस पर पलटवार: UPA में था 'कर आतंक', अब GST से राहत

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जीएसटी सुधारों की आलोचना पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए यूपीए शासन को 'कर आतंक' वाला बताया, जहाँ सीमेंट, सैनिटरी पैड और घरेलू वस्तुओं पर अत्यधिक कर लगते थे। उन्होंने जोर दिया कि जीएसटी लागू होने से इन वस्तुओं पर टैक्स काफी कम हो गया है, जिससे उद्योग व आम आदमी दोनों को लाभ मिल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार से लागू होने वाले वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) सुधारों की आलोचना करने के लिए विपक्षी दलों की आलोचना की। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) शासन के दौरान घरेलू वस्तुओं पर लगने वाले करों की तुलना जीएसटी में कटौती के बाद लगने वाले करों से करते हुए, उन्होंने कहा कि 2014 से पहले उद्योग और एमएसएमई कर आतंक में थे। राष्ट्रीय राजधानी में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार आज लागू हो गए हैं। कुछ समय पहले, मैं आरके पुरम के एक बाज़ार में था, और वहाँ सामान खरीद रहे लोगों ने भी कहा कि वे खुश हैं।
इसे भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी! GST से ट्रैक्टर-हार्वेस्टर पर लाखों की बचत, शिवराज का आया बयान
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यूपीए के शासन में, उद्योगों और एमएसएमई पर कर आतंक था। कई करों के जाल को जीएसटी में एकीकृत कर दिया गया था। जब जीएसटी को व्यापक रूप से स्वीकार किया गया, तो अगली पीढ़ी के सुधार लाए गए। कदम दर कदम, देश एक अच्छी स्थिति में पहुँच गया है। मैं इन सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री को धन्यवाद देता हूँ। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यूपीए सरकार की तुलना में सीमेंट, सैनिटरी पैड और जूते पर कर काफी कम हो गया है।
अश्विनी वैष्णव ने कहा कि विपक्ष नाखुश है। उनके समय में सिर्फ़ बातें होती थीं, काम नहीं। यूपीए ने सीमेंट पर 30 प्रतिशत कर लगाया था। एक आम आदमी अपना घर बनाने का सपना कैसे पूरा करेगा? अब यह 18 प्रतिशत है... यूपीए ने सैनिटरी पैड पर 13 प्रतिशत कर लगाया था, और अब उन पर कोई कर नहीं है। घरों में इस्तेमाल होने वाले पेंट पर 30 प्रतिशत कर लगता था; अब यह 18 प्रतिशत है। जूते-चप्पल पर कर अब 5 प्रतिशत है, जबकि यूपीए के समय यह 18 प्रतिशत था।
इसे भी पढ़ें: सरकार ने पिछले आठ सालों में जीएसटी के नाम पर जो वसूली की है, क्या वह जनता को नकद दी जाएगी : अखिलेश
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन जैसी घरेलू वस्तुओं को विलासिता की वस्तुओं की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, जबकि डिटर्जेंट, शैम्पू और कॉफी जैसी वस्तुओं पर यूपीए शासन में 30 प्रतिशत कर लगता था, जबकि जीएसटी 2.0 में यह 5 प्रतिशत है। वैष्णव ने कहा, "हर परिवार की ख्वाहिश होती है कि उसके पास एक रेफ्रिजरेटर और टेलीविजन हो; ये उस समय विलासिता की वस्तुएं नहीं थीं। रेफ्रिजरेटर पर 30 प्रतिशत कर लगता था, जो अब घटकर 18 प्रतिशत हो गया है। डिटर्जेंट और शैम्पू पर कर 30 प्रतिशत था, अब यह 5 प्रतिशत है। कॉफी पर कर 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है।"
अन्य न्यूज़













