असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने अमृत पाल सिंह को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा राज्य की पुलिस करेगी पूरी मदद

Himanta Biswa Sarma
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Mar 19 2023 3:56PM

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खालिस्तानी समर्थक और भगौड़े करार किए गए अमृतपाल सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है। अमृतपाल सिंह के कई सहयोगियों को लेकर पंजाब पुलिस असम पहुंची है। असम पहुंचने के बाद हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि इस मामले में हर संभव मदद दी जाएगी।

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस ने लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है। इसी बीच जानकारी सामने आई है कि पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह के कुछ सहयोगियों को असम के डिब्रूगढ़ लेकर पहुंची है। असम ले जाने के लिए गिरफ्तार किए गए अमृतपाल के सहयोगियों को एक विशेष विमान से ले जाया गया है। अमृतपाल के इन सहयोगियों को उच्च सुरक्षा वाली डिब्रूगढ़ की सेंट्रल जेल में रखे जाने की सूचना है।

 वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस मामले पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को गिरफ्तार कर असम लेकर पहुंची है। इस मामले में राज्य की पुलिस पंजाब पुलिस की पूरी तरह से मदद के लिए उपस्थित रहेगी। राज्य पुलिस को मिलने वाली हर मदद मुहैया कराई जाएगी।

जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह के चार सहयोगियों को लेकर पहुंची है। पंजाब पुलिस की टीम में कुल 30 लोग शामिल थे, जो चार आरोपियों को लेकर पुहंचे है। इसमें महानिरीक्षक, जेल भी शामिल है। अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को लेकर भारतीय वायुसेना का एएन32 विमान अमृतसर से उड़ान भरकर जोरहाट होते हुए डिब्रूगढ़ पहुंचा है। यहां सभी आरोपियों को जेल में रखा जाएगा। वहीं अमृतपाल सिंह अब भी फरार चल रहा है।

वहीं असम लेकर गए अमृतपाल सिंह के सहयोगियों के लिए भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। डिब्रूगढ़ जिला कलेक्टर और स्थानीय पुलिस अधीक्षक ने मोहनबाड़ी हवाई अड्डे पर कड़ी सुरक्षा के साथ टीम की अगवानी की। बता दें कि अमृतपाल सिंह के सहयोगियों को जिस जेल में रखा गया है वहां अधिकतर राज्य के शीर्ष उग्रवादी भी बंद है।

पंजाब पुलिस ने शनिवार को अमृतपाल के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें पुलिस ने उसके नेतृत्व वाले संगठन के 78 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। हालांकि, अमृतपाल को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जिसने शनिवार को जालंधर जिले में उसके काफिले को रोके जाने पर पुलिस को चकमा दे दिया था। पुलिस ने 23 फरवरी को हुए अजनाला प्रकरण में अमृतपाल और उसके साथियों के खिलाफ पहले ही प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। रविवार को सिंह ने अमृतसर में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के सात सहयोगियों को गिरफ्तार किया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि 12 बोर की छह बंदूक और कुछ कारतूस जब्त किए गए हैं, जो अवैध हैं। शनिवार रात सात आरोपियों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए एसएसपी ने कहा, ‘‘हमने बीती रात शस्त्र अधिनियम के तहत एक नयी प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह सात भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़