Assam: मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया

Himanta
ANI

मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, असम 20 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वह राज्य में विकास की एक नयी लहर ले आएंगे।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 20 दिसंबर से प्रस्तावित राज्य की दो दिवसीय यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बुधवार को गुवाहाटी में एक बैठक की अध्यक्षता की।

शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान राज्य में ‘विकास की एक नयी लहर’ ले आएंगे। मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “असम 20 दिसंबर को नरेन्द्र मोदी का स्वागत करने के लिए पूरी तरह तैयार है, क्योंकि वह राज्य में विकास की एक नयी लहर ले आएंगे।” शर्मा ने कहा, “उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत और यात्रा के दौरान होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की तैयारियों का जायजा लिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़