असम के सीएम का ने कहा, सरकार युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए NCC की गतिविधियों का समर्थन करेगी

NCC NCC

असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम सरकार राज्य के युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को समर्थन देगी।

गुवाहाटी। असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा कि असम सरकार राज्य के युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के लिए राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) कैडेटों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों को समर्थन देगी। पूर्वोत्तर क्षेत्र में एनसीसी के अतिरिक्त निदेशक मेजर जनरल अनंत भुइयां ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और दोनों ने राज्य में कैडेटों की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आपसी सहयोग और समर्थन को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

इसे भी पढ़ें: CBSE ने SC को बताया, 10वीं और 11वीं के नंबरों के आधार पर होगा 12वीं का रिजल्ट

सरमा ने कहा कि राज्य सरकार देश की एकता को मजबूत करने और युवाओं में राष्ट्रवाद के प्रसार के एनसीसी के प्रयास में पूरा समर्थन करने के लिए तैयार है। मेजर जनरल भुइयां ने उन्हें राज्य में एनसीसी की गतिविधियों के बारे में सूचित किया खासकर, सरहदी इलाकों में इसके विस्तार के बारे में बताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़