Assam: प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन लोग गिरफ्तार, 19 लोग हिरासत में लिये गए

question paper leak case
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हम प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल लोगों के नेटवर्क और दोषियों का भंडाफोड़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

गुवाहाटी। असम में राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जबकि 19 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सामान्य विज्ञान का प्रश्नपत्र रविवार रात को लीक होने के कारण परीक्षा रद्द कर दी गई थी। असम पुलिस ने इस संबंध में आपराधिक मामला दर्ज किया है और अपराध जांच विभाग (सीआईडी) को सोमवार को मामले में जांच का जिम्मा सौंपा गया। असम के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि गुवाहाटी, उत्तरी लखीमपुर, धेमाजी, सादिया, डिब्रूगढ़ और तिनसुकिया से 22 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘उनके खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। हम प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल लोगों के नेटवर्क और दोषियों का भंडाफोड़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ असम पुलिस के प्रवक्ता प्रशांत कुमार भुइयां ने बाद में पीटीआई-को बताया कि पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों में से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले, राज्य के शिक्षा मंत्री ने असम विधानसभा के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मामले में जांच जारी है, इसलिए मैं इस संबंध में अधिक जानकारी नहीं दे सकता हूं।’’

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: सुक्खू बजट सत्र के पहले दिन अपनी पुरानी कार से विधानसभा पहुंचे

उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (सेबा) की 10वीं की सामान्य विज्ञान की परीक्षा सोमवार को होने वाली थी जिसे प्रश्नपत्र लीक की सूचना मिलने के बाद रविवार रात को रद्द कर दिया गया था। सोमवार को जारी एक अधिसूचना में सेबा ने कहा कि इस विषय की परीक्षा अब 30 मार्च को होगी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़