एनआईए अधिकारी की हत्या मामले में आरोपी के घर की कुर्की

[email protected] । Apr 30 2016 4:25PM

एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुनीर के घर की आज कुर्की की कार्यवाही की गई।

बिजनौर। एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुनीर के घर की आज कुर्की की कार्यवाही की गई। पुलिस का दावा है कि शीघ्र मुनीर की गिरफ्तारी हो जायेगी। बिजनौर के जिला अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पांच सीओ और कई थानों की पुलिस आज एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के कत्ल के मुख्य आरोपी मुनीर के थाना स्योहारा के सहसपुर स्थित घर की कुर्की कर रही है।

एसपी के अनुसार पुलिस की आठ टीमें सहित एटीएस और एसटीएफ भी अभियुक्त की तलाश में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात सहसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विदित हो कि अहमद सहसपुर के ही रहने वाले थे और दिल्ली से यहाँ एक शादी में शरीक होने आए थे। घटना वाली रात जब वह पत्नी और अपने दो बच्चों सहित स्योहारा से शादी में शरीक होकर कार से लौट रहे थे तभी उनके घर के पास ही पुलिया पर घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियां चला दीं थीं। तंजील अहमद को मुरादाबाद के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था जबकि उनकी पत्नी कर मौत दिल्ली में उपचार के दौरान हो गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़