एनआईए अधिकारी की हत्या मामले में आरोपी के घर की कुर्की

एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुनीर के घर की आज कुर्की की कार्यवाही की गई।

बिजनौर। एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी मुनीर के घर की आज कुर्की की कार्यवाही की गई। पुलिस का दावा है कि शीघ्र मुनीर की गिरफ्तारी हो जायेगी। बिजनौर के जिला अधीक्षक सुभाष सिंह बघेल ने बताया कि पांच सीओ और कई थानों की पुलिस आज एनआईए अधिकारी तंजील अहमद और उनकी पत्नी फरजाना के कत्ल के मुख्य आरोपी मुनीर के थाना स्योहारा के सहसपुर स्थित घर की कुर्की कर रही है।

एसपी के अनुसार पुलिस की आठ टीमें सहित एटीएस और एसटीएफ भी अभियुक्त की तलाश में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 2-3 अप्रैल की रात सहसपुर में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। विदित हो कि अहमद सहसपुर के ही रहने वाले थे और दिल्ली से यहाँ एक शादी में शरीक होने आए थे। घटना वाली रात जब वह पत्नी और अपने दो बच्चों सहित स्योहारा से शादी में शरीक होकर कार से लौट रहे थे तभी उनके घर के पास ही पुलिया पर घात लगाए बदमाशों ने उन पर ताबड़-तोड़ गोलियां चला दीं थीं। तंजील अहमद को मुरादाबाद के अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया था जबकि उनकी पत्नी कर मौत दिल्ली में उपचार के दौरान हो गयी थी।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़