बलदेव तोमर 25 दिसंबर को करेंगे राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का शुभारम्भ

Himachal Pradesh Masters Athletics

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स की शिमला में आज संपन्न हुई बैठक में राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन पॉँवटा साहिब में किया जाना निश्चित हुआ। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के प्रधान रिपुदमन कौशिक ने बताया की इस चैंपियनशिप के विजेता 42वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की 21-26 फरवरी, 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित की जा रही है

शिमला वर्ष की सबसे बड़ी मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 26 दिसंबर, 2021 को गुरु की नगरी पॉँवटा साहिब में किया जाएगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन बलदेव तोमर - उपाध्यक्ष, राज्य खाद्य और नागरिक आपूर्ति निगम करेंगे। समापन समारोह व पुस्कार वितरण ऊर्जा मंत्री हिमाचल प्रदेश सुखराम चौधरी द्वारा किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स की शिमला में आज संपन्न हुई बैठक में राज्य स्तरीय हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 का आयोजन पॉँवटा साहिब में किया जाना निश्चित हुआ। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के प्रधान रिपुदमन कौशिक ने बताया की इस चैंपियनशिप के विजेता 42वीं राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जो की 21-26 फरवरी, 2022 को हैदराबाद, तेलंगाना में आयोजित की जा रही है में हिमाचल का नेतृत्व करेंगे। जीत राम शर्मा, ज्योति चौहान, भूपिंदर सिंह बॉबी, संजय कुमार, अतर सिंह नेगी, राजेंद्र राणा व कुलदीप राणा भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में महिलाओं व पुरुषों के 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर व लॉन्ग जम्प, ट्रिपल जम्प और हाई जम्प, डिस्कस थ्रो, शॉट पुट व जैवलिन थ्रो के इवेंट्स होंगे। हिमाचल प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स के सचिव भीष्म चौहान ने बताया कि 35 वर्ष से अधिक आयु के सभी एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के किसी भी जिले से खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।  

मास्टर्स एथलीट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी 25 दिसम्बर को 2 बजे से 7 बजे तक म्युनिसिपल ग्राउंड, पावंटा साहिब में पंजीकरण करवा सकते हैं। अपने साथ एक पासपोर्ट साइज़ फोटो व आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र अवश्य लायें। 26 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से स्पर्धायें आरम्भ हो जायेंगी, प्रतिभागी अधिक सूचना के लिए अपनी जिला एसोसिएशन के अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है।

मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश, एकमात्र फेडरेशन है जो की मान्यता प्राप्त है व 35 से 100 वर्ष के खिलाड़ियों को मंच प्रदान कर रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र के मास्टर्स खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके।

अगले साल फ़िनलैंड में होने वाली वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप जुलाई 2022 में आयोजित की जायेगी, व एशियन मास्टर्स मैराथन जो कि नवंबर 2022 में भारत में आयोजित की जानी हैं, इन दोनों में चयन के लिए खिलाड़ियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक है।

प्रतियोगिता में हिमाचल के मास्टर्स एथलीट्स उच्च स्तर का प्रदर्शन करें व प्रदेश का मान बढ़ायें ऐसा हमारा प्रयास है। मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन हिमाचल प्रदेश द्वारा गठित उच्च स्तरीय चयन बोर्ड का नेतृत्व एशियन गोल्ड मेडेलिस्ट भीष्म सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जीत राम शर्मा (कोषाध्यक्ष) व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रिपूदमन कौशिक (अध्यक्ष) मास्टर्स एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया - हिमाचल प्रदेश  करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़