प्रधान बरूआ ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29, 2016 2:15PM
असम के लखीमपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रधान बरूआ ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। बरूआ ने असमिया भाषा में शपथ ली।
असम के लखीमपुर से भाजपा के नवनिर्वाचित सांसद प्रधान बरूआ ने आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। बरूआ ने असमिया भाषा में शपथ ली। वह असम के लखीमपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं। इस सीट को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तब खाली किया था जब वह इस वर्ष के प्रारंभ में राज्य विधानसभा के लिए चुने गए।
बरूआ चार बार विधायक रह चुके हैं। वह पिछले वर्ष कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। बरूआ ने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी कांग्रेस प्रत्याशी हेमा हरिप्रसन्ना को इस महीने हुए उपचुनाव में 1 लाख 90 हजार से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया था।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़