नये समय के अपराधों से निपटने को सक्षम बनेंः जेटली

[email protected] । Oct 28 2016 3:01PM

केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस अधिकारियों के नये बैच को नये समय के अपराधों से निपटने के लिए विभिन्न विषयों को जानने का सलाह दी।

हैदराबाद। केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने आज यहां राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में आईपीएस अधिकारियों के नये बैच को नये समय के अपराधों से निपटने के लिए विभिन्न विषयों को जानने का सलाह दी। जेटली ने कहा, ‘‘अपराध की प्रकृति अब बदल रही है। अब यह पारंपरिक अपराध नहीं है। आतंकवाद समाज में बहुत बड़ा अभिशाप है। आपको आतंकवाद से लड़ना सीखने के लिए उपायों के सभी प्रारूपों को तैनात करना होगा।’’

उन्होंने कहा कि साइबर अपराध, विस्तृत फारेंसिक विश्लेषण से जुड़े अपराध, नारकोटिक्स और उभरते अपराध के नये क्षेत्र, ये सभी वे क्षेत्र हैं जिसमें आपको नौकरी पर रहते हुए खुद को शिक्षित करना होगा। मुझे विश्वास है कि आप सभी (आईपीएस प्रशिक्षु) सेवा में हर दिन खुद को प्रशिक्षिण करते रहेंगे। जेटली यहां आईपीएस अधिकारियों के नये बैच की पासिंग आउट परेड के मौके पर उन्हें संबोधित कर रहे थे। इन अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में 44 हफ्त्ते प्रशिक्षण हासिल किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़