अगर दर्द बांटना ही राजनीति है...भगवंत मान ने खिलाड़ियों की मौत पर हरियाणा के सीएम पर साधा निशान

Mann
ANI
अभिनय आकाश । Nov 29 2025 7:56PM

सैनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि हम राजनीति में हैं, हमें और क्या करना चाहिए? क्या अब हरियाणा के खेल मैदानों से लाशें निकलने लगेंगी? अगर किसी युवा खिलाड़ी के परिवार का दर्द बांटना ही राजनीति है, तो हम राजनीति करते रहेंगे।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को हरियाणा के अपने समकक्ष नायब सिंह सैनी पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि रोहतक में एक युवा बास्केटबॉल खिलाड़ी की हालिया मौत का राजनीतिकरण करने के आरोपों के बावजूद, वह शोकाकुल परिवारों से मिलते रहेंगे। सैनी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए मान ने कहा कि हम राजनीति में हैं, हमें और क्या करना चाहिए? क्या अब हरियाणा के खेल मैदानों से लाशें निकलने लगेंगी? अगर किसी युवा खिलाड़ी के परिवार का दर्द बांटना ही राजनीति है, तो हम राजनीति करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें: कोर्ट ने 7 दिन के लिए बढ़ाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई की कस्टडी, सुरक्षा कारणों से मुख्यालय में सुनवाई

बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी के परिवार से मिलने आए मान, जिनकी कथित रूप से खराब खेल सुविधाओं के कारण मृत्यु हो गई थी। उन्होंने कहा कि रोहतक की घटना कोई अकेली घटना नहीं है। उन्होंने हरियाणा में खेल सुविधाओं को लेकर बार-बार उठ रही चिंताओं की ओर इशारा करते हुए कहा बहादुरगढ़ में भी ऐसा ही हुआ था। हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने इससे पहले मान की यात्रा की आलोचना की थी और उन्हें हरियाणा के मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाय पंजाब की नशीली दवाओं की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने की सलाह दी थी। एसआईआर मुद्दे पर सवालों का जवाब देते हुए मान ने कहा कि अगर किसी राजनीतिक दल को आपत्ति है, तो चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: पंजाब की 'आप सरकार' में हाई-टेक एंबुलेंस से मजबूत हुई स्वास्थ्य व्यवस्था, जनता को ससमय मिल रही है चिकित्सकीय सहायता

उन्होंने पूछा लोग जवाब क्यों दें? जब ईवीएम हैकिंग के आरोप सामने आते हैं, तो चुनाव आयोग सबूत क्यों मांगता है? आयोग खुद आगे आकर यह साबित क्यों नहीं करता कि ईवीएम हैक नहीं हुई हैं? भाजपा पर निशाना साधते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर भाजपा मोदी लहर को लेकर इतनी आश्वस्त है तो वह यह क्यों नहीं कहती कि चुनाव किसी भी तरीके से कराए जा सकते हैं?

All the updates here:

अन्य न्यूज़