एग्जिट पोल आने के बाद BJP-RSS के बीच हलचल तेज, गडकरी से मिले भैयाजी जोशी

bhavaiyaji-joshi-meets-nitin-gadkari
अंकित सिंह । May 20 2019 4:08PM

फिलहाल इस मुलाकात को लेकर कुछ संभावनाएं जताई जा रही है। सबसे पहले तो यह कहा जा रहा है कि संघ ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए आकलन से अवगत कराया है।

लोकसभा चुनाव के सभी चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद जो एग्जिट पोल आए है उसमें मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। हालांकि 23 मई को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ जाएंगे और यह पता चल जाएगा कि देश में किसकी सरकार बन रही है। फिलहाल इस बीच संघ ने भी भाजपा से संपर्क किया है। संघ के भैयाजी जोशी ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी से मुलाकात की है। हालांकि इस मुलाकात को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। 

फिलहाल इस मुलाकात को लेकर कुछ संभावनाएं जताई जा रही है। सबसे पहले तो यह कहा जा रहा है कि संघ ने भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए आकलन से अवगत कराया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि संघ ने गडकरी के जरिए पार्टी को अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश की है। यह मुलाकात एग्जिट पोल के आने के बाद हुआ है अत: यह भी कहा जा रहा है कि सरकार गठन को लेकर भी चर्चाएं हुई होंगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़