भुजबल का फर्जी मेडिकल रिकॉर्ड बनाने वाले पर कार्रवाई की अनुशंसा

भुजबल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जेल विभाग की तरफ से कराई गई जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल के चिकित्सक ने राकांपा नेता की मदद के लिए कागजों से छेड़छाड़ की थी।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को यहां सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जेल विभाग की तरफ से कराई गई जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल के एक चिकित्सक ने जेल में बंद राकांपा नेता की मदद के लिए कागजों से छेड़छाड़ की थी। भुजबल को कथित धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया है और उनके सीने में तेज दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत मिलने के बाद 18 अप्रैल को उन्हें दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

जेल महानिरीक्षक बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि जेल के चिकित्सक राहुल घुले को आर्थर रोड जेल से स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें वापस स्वास्थ्य विभाग में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की अनुशंसा की गई है। सिंह ने कहा, ‘‘भुजबल दांत की चिकित्सा के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल जाने वाले थे लेकिन घुले ने आर्थर रोड जेल के सीएमओ की जानकारी के बगैर उनकी चिकित्सा के कागजात बदल दिए और अनुशंसा की कि किसी और कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए।’’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़