भुजबल का फर्जी मेडिकल रिकॉर्ड बनाने वाले पर कार्रवाई की अनुशंसा

[email protected] । Apr 22 2016 5:23PM

भुजबल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जेल विभाग की तरफ से कराई गई जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल के चिकित्सक ने राकांपा नेता की मदद के लिए कागजों से छेड़छाड़ की थी।

मुम्बई। महाराष्ट्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को यहां सेंट जॉर्ज अस्पताल में भर्ती कराने के लिए जेल विभाग की तरफ से कराई गई जांच में पता चला है कि आर्थर रोड जेल के एक चिकित्सक ने जेल में बंद राकांपा नेता की मदद के लिए कागजों से छेड़छाड़ की थी। भुजबल को कथित धन शोधन मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया है और उनके सीने में तेज दर्द और उच्च रक्तचाप की शिकायत मिलने के बाद 18 अप्रैल को उन्हें दक्षिण मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।

जेल महानिरीक्षक बिपिन कुमार सिंह ने कहा कि जेल के चिकित्सक राहुल घुले को आर्थर रोड जेल से स्थानांतरित कर दिया गया है और उन्हें वापस स्वास्थ्य विभाग में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की अनुशंसा की गई है। सिंह ने कहा, ‘‘भुजबल दांत की चिकित्सा के लिए सेंट जॉर्ज अस्पताल जाने वाले थे लेकिन घुले ने आर्थर रोड जेल के सीएमओ की जानकारी के बगैर उनकी चिकित्सा के कागजात बदल दिए और अनुशंसा की कि किसी और कारण से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जाए।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़