मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा, सुखोई और मिराज फाइटर आपस में टकराए

 Madhya Pradesh Morena,
creative common
अभिनय आकाश । Jan 28, 2023 11:50AM
दोनों विमानों ने मप्र के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। मुरैना कलेक्टर ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ. उन्होंने कहा कि पायलटों को एसयू-30 से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार को भारतीय वायुसेना के दो लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। रक्षा सूत्रों ने कहा कि एक सुखोई -30 और मिराज 2000 विमान मध्य प्रदेश के मुरैना के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। राहत और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। आईएएफ ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। दोनों विमानों ने मप्र के ग्वालियर हवाई ठिकाने से उड़ान भरी थी, जहां अभ्यास चल रहा था। मुरैना कलेक्टर ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े पांच बजे हुआ। उन्होंने कहा कि पायलटों को एसयू-30 से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें: Bharatpur Plane Crash | राजस्थान के भरतपुर में चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त, तकनीकी खराबी की आशंका

हादसे के शिकार हुए दोनों एयरक्राफ्ट्स ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। वायुसेना और जिला प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। 

अन्य न्यूज़